Crime News
सहारनपुर : Student Shot Dead In UP : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ क्षेत्र में 12वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने रविवार को बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के सहसपुर जट गांव के निवासी किसान जोगिन्दर सिंह के बेटे और 12वीं के छात्र आदित्य (19) को शनिवार रात दो युवक उसके घर से बुलाकर मोटरसाइकिल से अपने साथ ले गये थे, वह जब देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच आफ था।
Student Shot Dead In UP : जैन ने बताया कि छात्र के परिजन ने बहुत कोशिश की लेकिन आदित्य का कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह उसका शव एक खेत के पास पाया गया, खेतों में जा रहे कुछ किसानों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि छाती पर दो गोली मारे जाने के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जैन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन दोनों युवकों से भी पूछताछ कर रही है जो रात को आदित्य को अपने साथ ले गये थे। मृतक के मोबाइल को भी पुलिस खंगाल रही है।