गाजियाबाद में 14 साल की लड़की से बलात्कार : एक आरोपी हिरासत में

गाजियाबाद में 14 साल की लड़की से बलात्कार : एक आरोपी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 08:49 PM IST

गाजियाबाद, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित लिंक रोड क्षेत्र में 14 साल की एक लड़की से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम को लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार चौकी इलाके में 14 साल की एक लड़की घर में अकेली थी, तभी कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने मारपीट कर उससे बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिये भेजा गया है। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है।

कथित पीड़िता की चाची ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार शाम छह बजे लड़की बच्चों को खिला रही थी तभी तीन-चार लोग पीछे के रास्ते घर में घुसे।

उन्होंने कहा कि उस वक्त बिजली नहीं आ रही थी, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे बलात्कार किया, आरोपी पड़ोस में ही कबाड़ का काम करते हैं।

इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को फांसी देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कबाड़ी की दुकान में घुसकर सामान बाहर फेंक दिया। एक ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को सम्भाला।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब