कौशांबी में बस पलटने से 19 तीर्थयात्री घायल

कौशांबी में बस पलटने से 19 तीर्थयात्री घायल

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 06:39 PM IST

कौशांबी (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में सोमवार को एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार मध्यप्रदेश के 19 तीर्थयात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश के सागर और दमोह जिलों के श्रद्धालु एक बस से अयोध्या से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आए थे और चित्रकूट जा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार कड़ा धाम क्षेत्र में लेहदरी गांव के पास सम्भवत: चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूत्रों का कहना है कि इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए। उन्हें कड़ा धाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उनमें से 12 को गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार