Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo
मुरादाबाद: Moradabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाइवे में खराब ट्रक को धक्का लगा रहे लोगों को दुसरे ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और वहीं इस हादसे आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदुर थे. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह चार बजे एक कैंटर दिल्ली से लखीमपुर खीरी जिले से मजूदरों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद के कटघर पुलिस स्टेशन के परिसर के कल्याणपुरा नेशनल हाईवे के 9 के पास ट्रक अचानक खराब हो गया।
Moradabad Road Accident: जानकारी के मुताबिक़ जब ट्रक खराब हो गया तो वाहन में सवार तीन लोगों ने नीचे उतरकर कैंटर को पीछे की ओर धकेल रहे थे। इसी दौरान किसी दुसरे ट्रक ने इस ट्रक को टक्कर मार दी और ट्रक के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दुर्घटना की चपेट में आने वाले सभी लोग दिल्ली से मजदूरी कर अपने घर वापस लखीमपुर-खीरी जा रहे थे। कैंटर में टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग गया।