Road Accident Today News: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बोलेरो की टक्कर से 4 लोगों की मौत, कई घायल

Road Accident Today News: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बोलेरो की टक्कर से 4 लोगों की मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 11:53 AM IST

Road Accident Today News | Photo Credit : IBC24

HIGHLIGHTS
  • यूपी-छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा हादसा
  • महाकुंभ स्नान कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत
  • 3 लोग गंभीर रूप से घायल

सोनभद्र: Road Accident Today News छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सोनभद्र से में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक और बोलेरा की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए बेहद खास है आज का दिन, खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानिए आज का राशिफल 

Road Accident Today News मिली जानकारी के अनुसार, घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ की घटना है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बोलेरों में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बभनी थाना के पास उनकी कार की भिडंत ट्रक से हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट, यहां से ऐसे करें डाउनलोड अपना परिणाम 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सभी शवों को पुलिस पीएम के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले हैं। सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ मेले में गए हुए थे। इसी दौरान वापस लौटते वक्त उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Read More: School New Session Rules : किताबें-ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया तो होगी सख्त कार्रवाई, स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी 

स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलों को बभनी सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहीं घायलों के परिचित दूसरी गाड़ी से साथ में ही चल रहे थे, उनका कहना है कि पहली गाड़ी से हम लोग 15 किलोमीटर दूर थे तभी हादसे की सूचना मिली, बताया कि मोबाइल से बात करते समय घटना हो गई।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

सोनभद्र में हुए हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं।

"सोनभद्र ट्रक और बोलेरा हादसा" में कितने लोग घायल हुए हैं?

हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा कहां हुआ था?

यह हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ में हुआ था।

सभी यात्री कहां से थे और कहां जा रहे थे?

सभी यात्री छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे।