UP Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, दूसरी लेन में जा रही डंपर से टकराई कार

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 09:14 AM IST
,
Published Date: June 20, 2025 9:14 am IST
UP Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, दूसरी लेन में जा रही डंपर से टकराई कार
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

कौशांबी: UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर दूसरी लेन में चल रहे एक डंपर से अनियंत्रित ऑल्टो कार के टकराने के चलते हुआ। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककोढा़ गांव के सामने हुई।

यह भी पढ़ें: Janjgir-Champa Crime News: युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया महिला का अश्लील वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रयागराज से कानपूर जा रहे थे कार सवार

UP Road Accident: भीषण सड़क हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि, ऑल्टो कार में सवार लोग प्रयागराज से कानपूर जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चले गई और एक डंपर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल एक महिला सहित दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: Rath Yatra Festival Special Train: रथ यात्रा पर छत्तीसगढ़ से पुरी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने की कर रहे प्लानिंग तो देख लें लिस्ट 

दो मृतकों की हुई पहचान

UP Road Accident: पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, दो मृतकों की पहचान फतेहपुर जिले के एमरा गांव के रहने वाले राज बहादुर (55) और आदित्य कुमार (35) के रूप में हुई है। बाकी तीन मृतकों की पहचान फिलहला नहीं हो सकीय है। दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और अब उनके पहुंचने के बाद बाकी तीन लोगों की पहचान हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया हालांकि चालक मौके से फरार है।