आठ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 42 वर्षीय एक पड़ोसी गिरफ्तार

आठ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 42 वर्षीय एक पड़ोसी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 08:36 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 08:36 PM IST

अलीगढ़ (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) अलीगढ़ जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में 42 वर्षीय एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 21 फरवरी को दिन के समय नाबालिग बच्ची गांव में अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अमित सिंह नामक एक पड़ोसी उसे चॉकलेट देने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के मुताबिक जब बच्ची के माता-पिता ने शोर मचाया तो अपराधी भागने में कामयाब हो गया। उसी रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और बच्ची को मेडिकल सहायता के लिए ले जाया गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने सोमवार को बताया कि उसी रात तलाशी अभियान चलाया गया और आरोपी को पकड़कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार