UP Road Accident: दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 लोगों की मौत, घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

UP Road Accident: दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 लोगों की मौत, घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 06:57 PM IST

UP Road Accident | Photo Credit: Screengrab

गोंडा: UP Road Accident उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक एसयूवी के सरयू नहर में गिरने से एक ही परिवार के नौ लोगों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं में छह महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। इस बीच, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Lormi News: बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाने वाली प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘ऐसा भेदभाव बर्दाश्त नहीं’

UP Road Accident इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई।

राय ने बताया कि एसयूवी में चालक सहित कुल 15 लोग सवार थे, वाहन सड़क से फिसलकर नहर में पलट गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से डूबे हुए वाहन से महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित 11 शव निकाले गए। चार अन्य यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Read More: Dewas Double Murder: मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

जायसवाल ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के प्रहलाद की पत्‍नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22) और महक उर्फ रिंकी (12), प्रह्लाद के भाई राम करण (36) व उनकी पत्नी अनसुइया (34), बेटी सौम्या (9), बेटा शुभ (7), प्रहलाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं। इसके अलावा प्रहलाद के पड़ोसी राम ललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और उनकी बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की भी मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि वाहन चालक समेत चार लोगों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में प्रहलाद का बेटा सत्यम, बेटी पिंकी, पड़ोसी राम ललन वर्मा और चालक सीतारमण भी घायल हैं, जिनका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।

इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। मुख्‍यमंत्री ने ‘एक्‍स’ पर एक शोक संदेश में कहा, ”गोंडा जिले में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” योगी ने पोस्ट में कहा, ‘‘इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ”प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।ॐ शांति!” इस दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी इटियाथोक निवासी राहुल वर्मा ने बताया कि सुबह से ही बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। उन्‍होंने कहा, ‘‘एसयूवी नहर के बगल में बनी सड़क पर जा रहा था उसी बीच चालक ने ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी फिसल करके नहर में जा गिरी। हमने तत्काल पुलिस को फोन करके गांव के लोगों को मौके पर बुलाया और रस्सी के सहारे एसयूवी को बाहर निकाला।’’

वाहन से निकाली गई एक किशोरी ने बताया कि ‘‘ हम सब पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, वाहन में सवार महिलाएं व लड़कियां भजन गा रही थीं तभी अचानक सब कुछ धुंधला हो गया और फिर कुछ याद नहीं है।’’ प्रशासन के निर्देश पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक पहुंचे और अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का हालचाल पूछा। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को घायलों का हरसंभव उपचार करने का निर्देश दिया।