झांसी (उप्र) 17 मार्च (भाषा) झांसी जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार थाना पूंछ के ग्राम कनेछा निवासी अखिलेश सेन (19) रविवार देर शाम निकट के गांव सेसा स्थित अपने बड़े भाई मनीष के सैलून पर शराब पीकर पहुंचा तो बड़े भाई ने उसे फटकार लगा दी।
पुलिस ने बताया कि इसी बात से नाराज अखिलेश ने सैलून में रखा उस्तरा उठाकर अपना गला रेत लिया। उसने बताया कि मनीष उसे तत्काल अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले अखिलेश की मौत हो गई।
पुलिस के बताया कि दूसरी घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र में हुई जहां बल्लमपुर निवासी संध्या यादव (26) ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उसने बताया कि यह कदम उठाने से पूर्व उसने रविवार शाम एक वीडियो बनाया था जिसमें संध्या ने उसे लगातार प्रताड़ित किए जाने और पति की यारी दोस्ती से परेशान होने की बात कही थी।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों ही मामलों में अभी तक किसी परिजन द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। किसी भी तरह की शिकायत आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी