Councillor Ki Pitai Ka Video: पार्षद को युवक ने नाले में गिराकर पीटा, मारपीट का वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान
Councillor Ki Pitai Ka Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के एक पार्षद की नाले में गिराकर जमकर पिटाई कर दी।
Councillor Ki Pitai Ka Video/ Image Credit: @shivangtimori X Handle
- उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
- एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के एक पार्षद की नाले में गिराकर जमकर पिटाई कर दी।
- लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मेरठ: Councillor Ki Pitai Ka Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के एक पार्षद की नाले में गिराकर जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi on UP CM: यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती, असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पार्षद का वीडियो
Councillor Ki Pitai Ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग पार्षद को नाले से बाहर निकालते हैं और इसके बाद एक युवक और पार्षद के बीच जमकर मारपीट होती है। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए दोनों शख्श गोबर के फेर पर भी गिर जाते हैं। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @shivangtimori नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। बता दें की कुछ दिन पहले ही पार्षद जमानत पर बाहर आएं है।
मेरठ में सपा पार्षद को नाले मे गिरा गिरा कर पीटा.. मेरठ के वार्ड 31 से सपा पार्षद है कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला.. पहले भी BJP नेताओं ने पार्षद को पीटा था.. #Meerut @meerutpolice @samajwadiparty pic.twitter.com/wFBkOAyPqP
— Shivang Timori (@shivangtimori) February 28, 2025

Facebook



