आगरा जिले में खुदाई करते समय मकान गिरा, बेटी की मौत मां घायल

आगरा जिले में खुदाई करते समय मकान गिरा, बेटी की मौत मां घायल

  •  
  • Publish Date - March 14, 2024 / 09:32 PM IST,
    Updated On - March 14, 2024 / 09:32 PM IST

आगरा, 14 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ स्थित ऊंटगिरी गांव में पाइप लाइन डालने के लिये खुदाई करते समय एक मकान ढह गया जिससे उसके मलबे में दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसकी मां की हालत नाजुक है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मकान के मलबे से मां और उसकी नौ महीने की बेटी को बाहर निकाल कर लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और मां का उपचार जारी है जहां उसकी हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि मरने वाली बच्ची की पहचान सोनाक्षी के रूप में की गयी है जबकि उसकी मां की पहचान सलोनी के तौर पर हुयी है।

उन्होंने बताया कि ऊंटगिरी गांव में बृहस्पतिवार को पाइप लाइन डाली जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे खुदाई के दौरान गांव के ही रहने वाले अमित का मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें यह घटना हुयी ।

इस संबंध में थाना खेरागढ़ इंसपेक्टर देवकरन सिंह ने बताया कि बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां उपचाराधीन है जिसकी हालत नाजुक है ।

उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं रंजन

रंजन