रात में पति खिलाता नशे की गोलियां, फिर हाथ पैर बांधकर मेरे साथ.., पत्नि की आपबीती सुनकर पुलिस के भी उड़े होश
पति अपनी पत्नी को रात में नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती करता था!Wife filed a case of harassment against husband
Agra Latest Crime News | Source : AI Meta
- पति अपनी पत्नी को रात में नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती करता था।
- पत्नी के विरोध करने पर मारपीट भी करता था।
- परेशान होकर पत्नी सीधे पुलिस थाने पहुंची और पूरी आपबीती बताई।
आगरा। Agra Latest Crime News: उत्तरप्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां पति अपनी पत्नी को रात में नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती करता था। वहीं पत्नी के विरोध करने पर मारपीट भी करता था। परेशान होकर पत्नी सीधे पुलिस थाने पहुंची और पूरी आपबीती बताई। पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, साल 19 नवंबर 2019 में आगरा की रहने वाली युवती का विवाह राजस्थान के धौलपुर निवासी युवक से हुआ था। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के बाद कई बार मायके गई, लेकिन वहां से भी हर बार पति के साथ ससुराल भेज दिया जाता था। ससुराल आने के बाद फिर पति मारपीट और लड़ाई झगड़ा करने लगता। विरोध करने पर उत्पीड़न किया जाने लगा।
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि पति कहता है कि ‘इसे मैं जान से मार दूंगा, अगर ये मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।’ पीड़िता ने रोते हुए कहा कि ‘मेरा साथ ना मायके वाले दे रहे हैं और ना ही ससुराल वाले, मैं बिल्कुल अकेली पड़ गई हूं।’
वहीं, पति पर यह भी आरोप है कि वह युवती को धोखे से नशे की दवा खिला देता है। फिर हाथ-पैर बांधकर उसके साथ जबरदस्ती करता है और मारपीट करता है। युवती के अनुसार, 14 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर लोहे की सरिये से पीटा था। बमुश्किल वहां से बचकर भाग पाई। फिलहाल, पीड़िता ने महिला थाने में पति और ससुरालवालों की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Facebook



