वाराणसी: Varanasi News, दरअसल, पीएम मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा किया था, लेकिन इससे पहले बीजेपी के विधायक और रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान के बीच धक्का-मुक्की हो गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पीएम मोदी दो दिनों के बनारस दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन इससे पहले वाराणसी के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव तैयारियों का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर मौजूद रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के एक जवान से उनकी जमकर बहस हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दोनों को धक्का-मुक्की करते भी देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि ये झड़प इस वजह से हुई क्योंकि विधायक श्रीवास्तव पार्टी कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन के भीतर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आरपीएफ जवान उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं, इस दौरान दोनों के बीच नोक झोंक भी हुई। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
PM #वाराणसी आ रहे है.
एक महिला कार्यकर्ता को PM सिक्योरिटी में तैनात RPF कर्मी ने रोका तो बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अड़ गये, अफसर से हाथापाई कर दी. फिर सीओ से बहस करने में जुट गये
बनारस रेलवे स्टेशन का वीडियो है pic.twitter.com/HtkLLuSizK
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) November 8, 2025