All School Holiday For 4 Day / Image Source: Symbolic
प्रयागराज: School Closed News प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां देश दुनिया के साधु संतों को जमावड़ा लगा हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी यहां संगम में डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में वाराणसी में भी इसका असर देखने को मिला है। महाकुंभ के बाद श्रद्धालु वाराणसी भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां भी भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। भीड़ को देखते हुए यहां आठवीं तक के स्कूलों को आठ फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया है।
School Closed News इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ये सिर्फ शहरी इलाकों के स्कूल के लिए लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार से खुल जाएंगे। हालांकि शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद के दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। इससे पहले पांच फरवरी तक पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। डीएम के तरफ से जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराने का बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है।
श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए 27 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद कर केवल ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए थे। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से कक्षाएं तीन और दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। यानी सभी बोर्ड के स्कूलों में 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक की कक्षाएं केवल ऑनलाइन होंगी। बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।