School Closed News: इतने दिनों तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, जानें प्रशासन ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

School Closed News: इतने दिनों तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, जानें प्रशासन ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 04:50 PM IST

All School Holiday For 4 Day / Image Source: Symbolic

प्रयागराज: School Closed News प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां देश दुनिया के साधु संतों को जमावड़ा लगा हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी यहां संगम में डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में वाराणसी में भी इसका असर देखने को मिला है। महाकुंभ के बाद श्रद्धालु वाराणसी भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां भी भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। भीड़ को देखते हुए यहां आठवीं तक के स्कूलों को आठ फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया है।

Read More: Anupama Written Updates 05 February 2025 : शादी का शगुन लेकर कोठारी निवास जाएगी अनुपमा, वसुंधरा और पराग दिखाएंगे तीखे तेवर 

School Closed News इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ये सि​र्फ शहरी इलाकों के ​स्कूल के लिए लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार से खुल जाएंगे। हालांकि शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद के दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। इससे पहले पांच फरवरी तक पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। डीएम के तरफ से जारी आदेश का कड़ाई से पालन कराने का बीएसए ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है।

Read More: Umang Singhar on Mohan Sarkar : नहीं थम रही स्कूटी पर सियासत.. नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार की नींद खुली और घुटनों पर आई’ 

श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए 27 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद कर केवल ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए थे। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से कक्षाएं तीन और दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। यानी सभी बोर्ड के स्कूलों में 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक की कक्षाएं केवल ऑनलाइन होंगी। बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

वाराणसी में "स्कूल बंद" कब तक रहेंगे?

8 फरवरी 2025 तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

"वाराणसी में स्कूल बंद" का कारण क्या है?

महाकुंभ के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी पहुंच रही है, जिससे यातायात और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

क्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल बंद रहेंगे?

नहीं, यह आदेश केवल शहरी इलाकों के स्कूलों के लिए लागू है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल 8 फरवरी से खुल जाएंगे।

"ऑनलाइन कक्षाएं" किस तरह संचालित होंगी?

शिक्षकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाने का निर्देश दिया गया है, जिससे पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।