UP Crime News : पत्नी से मोबाइल मांगना पड़ गया महंगा, गुस्से में युवती ने पति की आंखों में घोंप दी कैंची, मामला दर्ज

पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी!Woman stabs husband in eye with scissors after asking for mobile

UP Crime News : पत्नी से मोबाइल मांगना पड़ गया महंगा, गुस्से में युवती ने पति की आंखों में घोंप दी कैंची, मामला दर्ज

Firing on brother and sister in Gwalior

Modified Date: December 28, 2023 / 04:37 pm IST
Published Date: December 28, 2023 4:03 pm IST

Woman stabs husband in eye with scissors after asking for mobile : बागपत। उत्तरप्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए पत्नी से उसका मोबाइल मांगना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी।

read more : COVID 19 cases in India: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 690 से ज्यादा मरीज, 6 लोगों की मौत 

Woman stabs husband in eye with scissors after asking for mobile : पुलिस थाना बड़ौत अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में घटित इस घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (बड़ौत) सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़ित अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है।

 ⁠

 

बड़ौत थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि अंकित ने यू ट्यूब पर गाने सुनने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका से उसका मोबाइल मांगा था। पत्नी ने यह कहते हुए मोबाइल देने से इंकार कर दिया कि अंकित अपने मोबाइल पर गाने सुन ले। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद प्रियंका ने अंकित की आंख में कैंची घोंप दी। अंकित के परिजनों ने उसे नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years