Ayodhya Latest News: अयोध्या में 55 रु. में चाय बेचने वाले ‘शबरी रसोई’ को योगी सरकार का नोटिस.. कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म करने की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 01:05 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के दर्शन के लिए उमड़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की है। साथ ही सीएम योगी भी वहां की व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर्स ने अयोध्या के टेढ़ी बाजार चौराहे पर स्थित मल्टीलेवल कॉम्प्लेक्स में बने रेस्टोरेंट ‘शबरी रसोई’ के बिल की तस्वीर पोस्ट की है। जिसे देख हर कोई हैरान है। इस बिल में बताया गया हैं कि एक कप चाय 55 रुपए और दो टोस्ट 65 रुपए का बेचा जा रहा है। इसको लेकर यूजर ने कहा कि राम नाम की लूट है। हालांकि, इस पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी।

Surajpur Crime News: करंट देकर मादा हाथी की हत्या.. वारदात को छिपाने लाश को टुकड़ो में काटा फिर दफनाया, 2 अरेस्ट

अयोध्या विकास प्राधिकरण नें मांगा जवाब

वहीं इस मामले को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने संज्ञान में लिया है। शबरी रसोई को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर इस मामले में जवाब मांगा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कहा कि आपके साथ किए गए अनुबंध में यहां आने वाले श्रद्धालुओ और तीर्थयात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉरमेट्री, पार्किंग एवं खान पान की सुविधा सस्ते दामों पर रहेगी। लेकिन आप द्वारा संचालित फैस्लिटी में शबरी रसोई का एक बिल वाट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाय की दर 55 रूपए रखी गयी है जो कि बाजार की दामों से काफी अधिक है। इस वायरल मैसेज से प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है। आपको तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया जाता है कि खान-पान एवं अन्य सेवाओं की उचित दाम निर्धारित करते हुए 24 घंटे के अन्दर कार्यालय को सूचित करें। साथ ही तीन कार्य दिवस में इस मामले में स्पष्टीकरण दें। वरना श्रद्धालुओं से खान-पान की अधिक दाम वसूलने एवं प्राधिकरण की छवि को धूमिल करने के आरोप में आपका अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे