Tantrik ki Hatya: तंत्र-मंत्र या फिर रंजिश..? तांत्रिक की बेरहमी से हत्या, कुटिया के अंदर इस हालत में मिला शव
Tantrik ki Hatya: तंत्र-मंत्र या फिर रंजिश..? तांत्रिक की बेरहमी से हत्या, कुटिया के अंदर इस हालत में मिला शव
Tantrik ki Hatya| Image source: IBC24
- अयोध्या जनपद में तांत्रिक की बेरहमी से हत्या
- तांत्रिक की धारदार हथियार से की गई हत्या
- लिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
Tantrik ki Hatya: अयोध्या जनपद में सनसनी खेज घटना सामने आई है, गांव के बाहर मंदिर और कुटी बनाकर रहने वाले तांत्रिक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कुटिया के अंदर तांत्रिक का लहूलुहान शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। अब शव को कब्जे में लेकर पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि तांत्रिक की हत्या कहीं तंत्र-मंत्र के चक्कर हुई या फिर किसी रंजिश में?
Read More: Love Jihad In Bhopal: इंस्टाग्राम पर प्यार.. फिर मंदिर में शादी, फोटो देख परिजनों ने बताई ये सच्चाई तो उड़ गए युवती के होश, जानिए क्या है पूरा मामला?
घटना अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाने में डोभियारा गांव की है, जहां करीब 60 वर्षीय तांत्रिक राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास लगभग 25 साल से गांव के बाहर मंदिर और कमरा बनाकर रहता था और वहीं तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक का काम भी करता था। रविवार की रात अज्ञात ने दरवाजा खोलवा कर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
Read More: Balaghat ka Shravan Kumar: कलयुग का श्रवण कुमार बना बालाघाट का युवक.. माता-पिता की याद में किया ऐसा काम, अब हर जगह हो रही चर्चा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर क्या वजह है, हत्या क्यों की गई, इसके साथ ही साथ इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र का मामला तो नहीं है।

Facebook



