Mother Affair with Lover : प्रेमी के साथ भागी पांच बच्चों की मां..! खबर लगते ही पति के उड़े होश, गुस्से में आकर कर दिया ये खौफनाक कांड

पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। Mother Affair with Lover | Maa ki Lover Story | Mother Rocmace With Lover

Mother Affair with Lover : प्रेमी के साथ भागी पांच बच्चों की मां..! खबर लगते ही पति के उड़े होश, गुस्से में आकर कर दिया ये खौफनाक कांड

Mother Affair with Lover

Modified Date: July 20, 2024 / 08:20 pm IST
Published Date: July 20, 2024 8:14 pm IST

बांदा। Mother Affair with Lover : उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी क्षेत्र में एक पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी के प्रेमी संग फरार होने पर गुस्साए पति ने कथित तौर पर घर को आग के हवाले कर दिया। घर में आल लगने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर के अंदर मौजूद बच्चों को रेस्क्यू किया।

read more : Sonu Sood vs Kangana: अब सोनू सूद से भिड़ी सांसद कंगना रनौत.. कहा, इस चीज को भी बदल दो ‘मानवता’ से.. देखें दोनों का Tweet

पति ने घर को किया आग के हवाले

Mother Affair with Lover : पुलिस का कहना है कि मौके पर देखा तो कच्चे मकान में आग धू-धूकर जल रही थी। कोई भी आग नहीं बुझा रहा था। लल्लू के पांचों बच्चे और बुजुर्ग मां घर में मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया। आसपास के लोगों से पूछा तो मौके पर किसी के न आने की बात बताई गई। इधर पीड़ित से पूछा तो उसने बताया कि मेरी पत्नी को पड़ोस का गांव का एक सख्स साथ ले गया है। उसी पर आग लगाने का आरोप लगाया।

 ⁠

 

इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि पीड़ित घर में आग लगने के बावजूद आग नहीं बुझा रहा था। वह आराम से चारपाई पर लेटा था। आग न बुझाने का कारण पूछा तो उसने कहा पानी नहीं है, जबकि पुलिस ने पास में बने गड्ढों से पानी लेकर आग बुझाई। इसलिए पत्नी के भाग जाने के बाद गुस्से में आकर इसी ने हरकत की है। पुलिस ने उसको राशन आदि देकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जांच में पता चला कि किसी ने आग नहीं लगाई है, इसकी पत्नी किसी के साथ लापता है, उसी पर आरोप लगाए हैं, लेकिन रात में लोगों ने बताया कि मौके पर कोई नहीं था, जिसके साथ पत्नी गई, वो कहीं बाहर है। इसी के द्वारा आग लगाने की बात सामने आ रही है, क्योंकि इसने हमें और फायर टीम को आग लगने के दौरान मौके पर आने से मना किया था। वह खुद चारपाई पर आराम कर रहा था, वहीं आग जल रही थी। इसने शिकायती पत्र दिया है, जांच की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years