Bareilly Violence Update/Image Credit: X Handle
Bareilly Violence Update: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुई हिंसा के बाद आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रसाशन अलर्ट मोड पर है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रसाशन अलर्ट मोड पर है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई संववेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात की गई है। इसी बीच मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इस घटना के बाद आज पहला जुमा है। ऐसे में प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा खास एहतियात बरती जा रही है।
Bareilly Violence Update: वहीं, आज होने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस की टीम ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मस्जिदों, प्रमुख चौराहों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में प्रशासन की तरफ से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है। संवेदनशील इनपुट को देखते हुए खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। पुलिस प्रशासन ने ख़ुराफात करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। बरेली में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर हैं।
Bareilly Violence Update: वहीं जुमे की नमाज से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुस्लिम समाज के लोगों से शांति बनाकर रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, नमाज पढ़ने के बाद लोग सीधे अपने घरों को जाए, अपने काम और दिनचर्या में लग जाए। भीड़ का हिस्सा किसी भी तरह से न बने। अगर कोई बुलाता है तो भी न जाए. किसी के बहकावे या उकसावे में न आए।
इतना ही नहीं, बरेलवी ने मस्जिद के इमाम से अपील की कि जब वो जुमे की नमाज में तक़रीर करे तो तकरीर में शांति के लिए लोगों से अपील करें और नौजवानों को समझाएं, उन्हें बताए कि वो किसी के बुलावे, बहकावे में न आएं किसी के उकसावे या भड़कावे में न आए। कोई कितना भी बुलाए कि धरना करना है या प्रदर्शन करना है वहां बिलकुल न जाए। इस सब से दूरी बनाकर रखे।