Reported By: Varnit Gupta
,Maulana Tauqeer Raza Health Update
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ा मामला सामने आया है। बरेली में 2010 में हुए दंगे का मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रज़ा की कोर्ट में सरेंडर से पहले ही तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है, कि सीने में दर्द उठने के बाद पहले उसे बरेली के खुशलोक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, फिर दिल्ली रेफर किया गया।
बता दें कि मौलाना तौकीर रज़ा को 27 मार्च को कोर्ट में सरेंडर करना हैं। तौकीर रज़ा के खिलाफ दो एनबीडब्ल्यू जारी हो चुकी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2010 के बरेली दंगा मामले में आरोपी मौलाना तौकीर रज़ा खान के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि तौकीर रज़ा को बरेली में 2010 में हुए दंगे का मास्टर माइंड माना जाता है। बरेली में दंगे के दौरान 27 दिनों तक कर्फ्यू लगा था।