Disha Patani House Firing: ‘माफी नहीं मिलेगी, बलिदान का बदला लेंगे’, शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर की खुली धमकी, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर की थी फायरिंग

Disha Patani House Firing: 'माफी नहीं मिलेगी, बलिदान का बदला लेंगे', शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर की खुली धमकी, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर की थी फायरिंग

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 02:51 PM IST

Disha Patani House Firing/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला,
  • दो शूटरों का एनकाउंटर,
  • गैंग लीडर रोहित गोदारा की धमकी,

बरेली: Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार शाम गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान दो शूटरों अरुण और रविंद्र को ढेर कर दिया गया। दोनों ही कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सक्रिय शूटर थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर धमकी भरे लहजे में लिखा कि वो ढेर नहीं शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए बलिदान दिया है। ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है। इसमें जिसका भी हाथ है वक्त लग सकता है माफी नहीं है।

Disha Patani House Firing: 11 और 12 सितंबर को बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी STF ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की। एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों की पहचान हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करते थे और कई संगीन मामलों में वांछित थे। घटना में शामिल दो अन्य शूटर नकुल और विजय जो बागपत के रहने वाले हैं अब भी फरार हैं।

 

इन्हे भी पढ़ें

"बरेली दिशा पाटनी फायरिंग केस" में किन लोगों को मारा गया है?

"बरेली दिशा पाटनी फायरिंग केस" में उत्तर प्रदेश STF ने गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान अरुण और रविंद्र नाम के दो कुख्यात शूटरों को ढेर कर दिया है।

"बरेली एनकाउंटर" में मारे गए शूटर किस गैंग से जुड़े थे?

"बरेली एनकाउंटर" में मारे गए दोनों शूटर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य थे।

क्या "बरेली फायरिंग केस" में अभी कोई आरोपी फरार है?

हां, "बरेली फायरिंग केस" में दो शूटर नकुल और विजय अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

"दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग" की घटना कब हुई थी?

"दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग" 11 और 12 सितंबर की रात को हुई थी, जब अज्ञात हमलावरों ने उनके बरेली स्थित घर पर गोलियां चलाईं।

"बरेली एनकाउंटर" के बाद रोहित गोदारा ने क्या कहा?

"बरेली एनकाउंटर" के बाद रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर कहा कि मारे गए शूटर 'शहीद' हैं और ये सनातन की हार है, माफी नहीं मिलेगी।