भदोही (उप्र), 30 अप्रैल (भाषा) भदोही जिला जेल में कैदियों द्वारा तैयार कालीनों के लिए अलग लोगो/मार्का होगा, जिससे यहां बनी कालीन की अलग पहचान बन सके। इस कालीन के लिए अलग तरह से प्रचार किया जाएगा।
भदोही के जिला मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को जिला जेल का मुआयना किया और कैदियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
इन अधिकारियों ने जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह से जेल में बंद कैदियों द्वारा बुनी जा रही कालीनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार जेल का निरीक्षण करने आए शैलेश कुमार ने पत्रकारों को बताया की महाकुंभ में भदोही जिला जेल की तरफ से एक बड़ा स्टॉल लगाया गया था, जिसकी बहुत सराहना हुई।
उन्होंने बताया कि यहां जेल में बनी कालीन को भी ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ के तहत कैसे सरकारी सुविधा उपलब्ध हो, इसके बारे में भी जिला प्रशासन विचार करेगा।
उन्होंने कहा कि जेल में बन रहीं कालीन उच्च स्तरीय हैं।
शैलेश कुमार ने बताया की अब जेल में बनने वाली कालीन का अपना लोगो होगा जिससे इसकी अलग पहचान बन सके और उद्योग विभाग की ओर से प्रचार किए जाने से इसे और अधिक लाभ मिलेगा।
जेल अधीक्षक को कालीन का लोगो/मार्का तैयार करने को कहा गया है। भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब