Brutal murder of Bajrang Dal leader in Bijnor || Image- IBC24 News File
Brutal murder of Bajrang Dal leader in Bijnor : बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बजरंग दल के गोरक्षा विभाग के जिला प्रमुख की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे पारिवारिक संपत्ति विवाद मुख्य कारण था।
मृतक की पहचान सत्येंद्र उर्फ मोंटू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मोंटू को पहले बेहोश करने के लिए उसे नींद की 10 गोलियां दी गईं। इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या की गई। आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए घर में ही लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा खोदा था, लेकिन उससे पहले ही मामला सामने आ गया।
पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के मामा भागेंद्र ने आरोप लगाया है कि हत्या में मृतक के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेला भाई मानव उर्फ बंटू, बहन शालू और उसके पति का हाथ है। बताया गया है कि सत्येंद्र अपने हिस्से की करीब 12 बीघा जमीन मांग रहा था, जिसे देने से बाकी परिजन इनकार कर रहे थे।
Brutal murder of Bajrang Dal leader in Bijnor: मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला और सौतेले भाई मानव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बलराज का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और बलवा जैसे गंभीर धाराओं में करीब 9 केस दर्ज हैं।
संपत्ति विवाद मे माता-पिता व भाई बहनो ने गला काटकर कर दी बजरंग दल नेता की निर्मम हत्या.. कमरे मे ही दफ़न करने की थी तैयारी
UP के बिजनौर में बजरंग दल के गोरक्षा जिला प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (30) की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव को दबाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा… pic.twitter.com/jbkPUQO14w
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 9, 2025