कहीं और तय हो गई थी प्रेमिका की शादी, फिर भड़के युवक ने युवती को खेत में ले जाकर किया ये काम
UP Latest News: कहीं और तय हो गई थी प्रेमिका की शादी, फिर भड़के युवक ने युवती को खेत में ले जाकर किया ये काम
UP Latest News | Photo Credit: File
प्रतापगढ़: UP Latest News उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका और खुद को आग लगा दी। जिससे युवती की मौत हो गई। जबकि प्रेमी आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उनका इलाज जारी है।
UP Latest News मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रतापगढ़ का है। दरअसल, यहां रहने वाली नीलू यादव की शादी किसी और से तय हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवती की शादी एक महीने बाद मार्च में होना था। युवती पेशे से शिक्षिका थी। इस बात की जानकारी युवक को हुई तो आरोपी विकास कुमार यादव ने स्कूल जाते समय युवती को रास्ते में रोका। उसने नीलू को अपने खेत में बुलाया और उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारी शिवनारायण वैश ने बताया, “विकास यादव ने कथित तौर पर उसे खेत में बुलाया और आत्महत्या के इरादे से आग लगाने से पहले दोनों पर पेट्रोल डाला। विकास यादव फिलहाल अपनी चोटों के कारण बयान देने में असमर्थ है।”
पुलिस के अनुसार, मौके से एक बोतल बरामद की गई है जिसमें ज्वलनशील पदार्थ होने का संदेह है। पुलिस ने विकास की बाइक के साथ-साथ दोनों के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Facebook



