Dever bhabhi News: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए देवर भाभी, पति ने कहा- ‘जा जी ले अपनी ज़िन्दगी’
Dever bhabhi News: जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने देवर की साइड ले ली और उसी के साथ रहने की ठान ली। जिसके बाद महिला के पति ने अपनी तरफ उसे मुक्त कर दिया और बोला, जा जी ले अपनी जिंदगी।
Dever bhabhi News: बरेली: यूपी के बरेली जिले से देवर भाभी को आपत्तिजनक में पकड़े जानें की खबर है। बताया जा रहा है कि ये प्रेम-प्रसंग का मामला है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने ही देवर पर दिल हार बैठी। कहा जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं। देवर भी भाभी को प्रेम करने लगा। लेकिन देवर-भाभी के इश्क को घर वाले भांप नहीं पाए थे।
समय के साथ दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि पति ने एक दिन दोनों को बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने देवर की साइड ले ली और उसी के साथ रहने की ठान ली। जिसके बाद महिला के पति ने अपनी तरफ उसे मुक्त कर दिया और बोला, जा जी ले अपनी जिंदगी।
आपको बता दें यह मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। पीलीभीत के एक गांव में रहने वाली एक युवती के पहले पति की मौत हो चुकी है, जिससे उसके दो बेटियां है। चार साल पूर्व उसके माता पिता ने कस्बे के एक युवक से उसका विवाह करा दिया था। वह अपनी बेटियों के साथ लेकर पति के घर रहने लगी। इसी बीच उसका अपने देवर से प्रेम प्रसंग हो गया। दो दिन पूर्व पति ने उसके देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसे लेकर उन दोनों के बीच खूब विवाद हुआ।
जब इस बात की खबर उसके माता पिता को हुई तो उन्होंने उसकी ससुराल पहुंच कर उसे समझाया, लेकिन वह अपने देवर के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गयी। उसकी जिद को देखते हुए उसके माता पिता वापस अपने घर चले गए। उसके पति ने भी देवर के साथ रहने की रजामंदी दे दी। जिसके बाद वह सामान लेकर देवर के साथ चली गई और उसके साथ ही रहने लगी।

Facebook



