The accused who kidnapped and raped a minor was arrested
bhabhi devar relationship : सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर में शुक्रवार को 12 साल के मासूम की उसके ही चाचा ने मौत के घाट उतार दिया। इतन ही नहीं हत्या से पहले उसके साथ दरिंदगी भी की। मासूम के चेहरा काला पड़ गया था। पैर का अंगूठा कटे का निशान और हाथ पर भी चोट मिले हैं।वारदात तब हुई जब भाभी के साथ अवैध संबंध बना रहे देवर की करतूतों की जानकारी मासूम भतीजे को हो गई। पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र में हुई है।
read more: विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर सबका बना कार्टून, दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शिनी का हुआ उद्घाटन
पुलिस के मुताबिक वारदात बल्दीराय थाना क्षेत्र के गौरा बारा मऊ गांव की है। उन्होंने बताया कि गांव के रहने वाले बब्बन उर्फ गोलई पासी के 12 वर्षीय पुत्र शिवा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, वह छठी कक्षा का छात्र था। उन्होंने बताया कि उसकी मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बच्चे के मुंह और गले पर काला पड़ने का निशान मिला है, उसके पैर के अंगूठे में कटे का निशान है और हाथ में भी चोट का निशान मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
read more: Go First की सभी उड़ाने 12 मई तक के लिए रद्द, यात्रियों को वापस मिलेगा पूरा पैसा
थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे सोनू नामक चाचा ने अपने भतीजे शिवा की गला घोंटकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मासूम की मां मां और चाचा के बीच अवैध संबंध की बात सामने आ रही है।इस अवैध संबंध की जानकारी बच्चे को हो गई थी। चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण हत्या हुई है। आरोपी हिरासत में है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।