‘मामी’ के चक्कर में भाई ने ली भाई की जान, इस तरह रची थी खौफनाक साजिश, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
brother shot brother in illegal relationship with maternal aunt बदायूं जिले से एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है।
brother shot brother in illegal relationship
brother shot brother in illegal relationship : बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। मामी से अवैध संबंधों के चलते ममेरे भाई कल्लू की उसके फुफेरे भाई दीपक सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फुफेरा भाई दीपक सिंह तमंचा लेकर थाने पहुंच गया और घटना करने का अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दातागंज कोतवाली से महज 2 किलोमीटर दूर हाईवे पर हत्या की गई थी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल पर एसएसपी ओपी सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है। फॉरेंसिंक टीम में मौके से साक्ष्य को इकट्ठा किया है।
Read more: Post Office की इस स्कीम पर मिल रहा बंपर रिटर्न, कुछ ही महीनों में आपका पैसा हो जाएगा डबल
यहां जानें पूरी घटना
मृतक कल्लू सिंह के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। दातागंज कोतवाली असलहा लेकर पहुंचे दीपक सिंह ने बताया कि उसने अपने ममेरे भाई कल्लू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। दरअसल ममेरे भाई कल्लू के अपनी मामी से अवैध संबंध हो गए थे, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। दीपक ने गोली मारने के बाद हत्या कर थाने में सरेंडर कर दिया है। यह घटना दातागंज थाने से महज दो किलोमीटर बदायूं हाईवे पर हुई। पुलिस ने तत्काल युवक के हिरासत में लेकर पूछताछ की।
भाई को गोली मारकर कर दी हत्या
brother shot brother in illegal relationship : दरअसल थाना वजीरगंज क्षेत्र के नवादा निवासी कल्लू सिंह का मूसाझाग के गांव सैजनी में ननिहाल था। कल्लू सिंह के अपनी मामी से अवैध संबंध हो गये थे। इन सम्बन्धों की जानकारी उसके ममेरे भाई दीपक सिंह को हो गई थी। कल कल्लू सिंह सैजनी अपने ननिहाल पहुंच गया जहां फुफेरे भाई दीपक ने शराब पीने के बहाने से कल्लू को दातागंज ले गया। देर रात तक दोनों ने जमकर शराब पी और घर को चल दिये। रात करीब 11 बजे जैसे ही दोनों दातागंज से दो किलोमीटर निकले और पापड़ गांव के पास पहुंचे वैसे ही हाईवे पर ही दीपक ने कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस एफआईआर दर्ज कर करेगी कार्रवाई
हत्या के बाद दीपक थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए आलाकत्ल पुलिस को सौंप दिया। हत्या की बात सुन थाना पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी, वहीं सूचना आलाधिकारियों को भी दी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



