Lawrence Death News: लॉरेंस की अचानक मौत से हिल गया प्रशासन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें
Lawrence Death News: लॉरेंस की अचानक मौत से हिल गया प्रशासन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें
Lawrence Death News / लॉरेंस की अचानक मौत से हिल गया प्रशासन / Image Source: Screengrab Viral Video
बुलंदशहर: Lawrence Death News जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रविवार को लॉरेंस की मौत हो गई। थोड़ा रूकिए हम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नहीं, बल्कि लॉरेंस शर्मा की बात कर रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में रविवार को पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव का रहने वाला लॉरेंस शर्मा भी शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र से बाहर निकले बुलंदशहर के लॉरेंस शर्मा अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें थम गई।
Lawrence Death News मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा किसान हैं। जबकि, माता रजनी गृहणी हैं। परिवार के इकलौते बेटे लॉरेंस आईएएस बनना चाहते थे। इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस शर्मा रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा देने अमरोहा आए थे। रजबपुर क्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में उनका पेपर था।
पहली पाली की परीक्षा देने के बाद लॉरेंस ने दूसरी पाली की परीक्षा भी दी। वहीं, जैसे ही लॉरेंस शर्मा पेपर देने के बाद केंद्र से बाहर निकले, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने लॉरेंस को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक अभ्यर्थी लॉरेंस शर्मा के हाथ के दाएं हाथ में पट्टी बंधी थी, जबकि आंख के पास चोट के निशान थे। जिससे प्रतीत हो रहा है कि उन्हें चोट लगी थी। जानकारी मिली है कि वह अकेले परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा देने के बाद जैसे ही वह बाहर आए, तभी बेहोश होकर नीचे गिरे पड़े थे। उन्हें जोया सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों को जानकारी दी गई है।
Read More: बतंगड़ः ‘मंदिर खोजो अभियान’ पर भागवत का ब्रेक
FAQ Section:
लॉरेंस शर्मा की मौत पीसीएस परीक्षा देने के बाद हुई। परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और अस्पताल में मृत घोषित कर दिए गए।
लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे।
लॉरेंस शर्मा युवा थे और उनका सपना आईएएस अधिकारी बनना था। वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।
हां, लॉरेंस शर्मा के दाएं हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और आंख के पास चोट के निशान थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि उन्हें चोट लगी थी।
परिजनों को अस्पताल से सूचना दी गई, और उन्हें बताया गया कि लॉरेंस शर्मा को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।

Facebook



