सीजेएम ने सूफियान को न्यायिक हिरासत में भेजा

सीजेएम ने सूफियान को न्यायिक हिरासत में भेजा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

लखनऊ, 19 नवंबर (भाषा) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) रवि कुमार गुप्ता ने 19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोपी सूफियान को तीन दिसंबर तक के लिए शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस बीच, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद आरिफ खान ने अवैध हथियार रखने के लिए पुलिस मुठभेड़ के मामले में सूफियान को हिरासत में लेकर दो दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया।

सूफियान को एक एंबुलेंस में शनिवार की दोपहर अदालत में लाया गया। जैसे ही उसके आने की खबर फैली, कई अधिवक्ता वहां एकत्र हो गए हो हल्ला करना शुरू कर दिया।

इस स्थिति में सूफियान को एंबुलेंस के भीतर ही रखा गया। दो न्यायिक अधिकारी सूफियान की रिमांड लेने वाहन तक आए।

शासकीय अधिवक्ता के मुताबिक सूफियान लड़की पर धर्म परिवर्तन कर उसके साथ शादी करने का दबाव बना रहा था। उन्होंने कहा कि जब लड़की ने इससे मना किया तो सूफियान उसे 15 नवंबर को छत पर ले गया और चौथी मंजिल से नीचे धकेल दिया जिससे 19 वर्षीय लड़की की छत से गिरकर मौत हो गई और सूफियान घटनास्थल से भाग गया।

बाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में सूफियान के पैर में गोली लगी थी और उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया था।

भाषा सं राजेंद्र संतोष

संतोष