PM Modi 75th Birthday: सीएम योगी, अखिलेश और मायावती ने पीएम मोदी को जन्मदिन पार दी बधाई, कहा – आप दीर्घायु हों

PM Modi 75th Birthday: सीएम योगी, अखिलेश और मायावती ने पीएम मोदी को जन्मदिन पार दी बधाई, कहा - आप दीर्घायु हों

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 11:37 AM IST

PM Modi 75th Birthday| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं।
  • देश और दुनिया के कई दिग्गजों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।

PM Modi 75th Birthday: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का पथप्रदर्शक बताया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मौके पर प्रधामंत्री को बधाई दी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday: सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा – आप निरोगी रहें, दीर्घायु हों, शतायु हों 

सीएम योगी ने पीएम मोदी को दी बधाई

PM Modi 75th Birthday:  आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’’

उन्होंने कहा, ”राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने ‘नए भारत’ को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, ”25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”

यह भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी की 75वां जन्मदिन आज, सीएम विष्णु देव साय ने दी खास तरह से बधाई

अखिलेश यादव और मायावती ने भी दी पीएम को शुभकामनाएं

PM Modi 75th Birthday:  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा, ‘‘’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की भी क़ुदरत से कामना करती हूं।”