फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में कंप्यूटर अनुदेशक के विरुद्ध मुकदमा

Ads

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में कंप्यूटर अनुदेशक के विरुद्ध मुकदमा

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 12:39 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 12:39 PM IST

बलिया (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) जिले के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक कंप्यूटर अनुदेशक के विरुद्ध हाई स्कूल और इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार मिश्र की तहरीर पर गड़वार शिक्षा क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय, चांदपुर के कंप्यूटर अनुदेशक अरविंद कुमार यादव के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का उल्लेख करते हुए बताया कि अरविंद कुमार यादव ने हाईस्कूल और इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर गत 31 अगस्त 2015 से नौकरी की और सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर नरेश

नरेश