PNG gas price reduced by Rs 7
हापुड़ । हापुड़ जिले के मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही (कांस्टेबल) ने शनिवार की सुबह कथित तौर पर सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बिजनौर जिले के निवासी सिपाही अंकित कुमार (25) का मुरादाबाद से फरवरी माह में हापुड़ पुलिस लाइन में तबादला हुआ था। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे अंकित ने क्वार्टर गार्ड में राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही का शव वहां परिसर में पड़ा मिला।
यह भी पढ़े : हापुड़ में सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि सिपाही के आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, केसीआर की बेटी पर अपमानजनक टिप्पणी पर हुई कार्रवाई