Woman's dismembered body found in a field near the highway in Rewari
गाजियाबाद : Constable’s body found : बागपत जिले के विजयनगर क्षेत्र में राजकीय रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस चौकी परिसर से मिला है।
Constable’s body found : अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि बागपत जिले के बड़ौत में राजकीय रेलवे पुलिस में तैनात कांस्टेबल सुमित कुमार (35) का शव विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रताप विहार पुलिस चौकी परिसर से मिला है। कुमार बुलंदशहर जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Constable’s body found : अग्रवाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर और फुटप्रिंट लिए हैं। उन्होंने बताया कि मौके से शराब की खाली बोतल भी बरामद की गई है। मृत सिपाही के चेहरे पर घाव का निशान पाया गया है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : विदेशों में दाईं व भारत में बाईं ओर क्यों होते हैं कारों के स्टेयरिंग, जाने क्या है वजह…