पति था घर से बाहर, बहु ने ससुर के साथ की ऐसी हरकत, फिर हुआ कुछ ऐसा की उड़े सबके होश

father-in-law killed Daughter-in-law : उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने बहु के साथ

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 07:19 AM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 07:19 AM IST

father-in-law killed Daughter-in-law

आगरा : father-in-law killed Daughter-in-law : उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने बहु के साथ ऐसी हरकत कर दी जो कोई सोच भी नहीं सकता था। जब लोगों को इस हरकत के बारे में पता चला तो सभी के होश उड़ गए। इसके बाद ससुर ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी सुनाई। व्यक्ति की कहानी सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें : Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

ससुर ने की बहु की हत्या

father-in-law killed Daughter-in-law :  दरअसल, आगरा जिले में अछनेरा कस्बे के किरावली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ससुर द्वारा बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। आरोपी के हमले में दूसरी बहू भी घायल हो गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, हत्या से नाराज महिला के मायके पक्ष के लोगों ने सड़क को बाधित कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन प्रदर्शन खत्म करने और शव का पोस्टमॉर्टम कराने पर सहमत हुए।

पुलिस ने बताया कि मलिकपुर गांव निवासी रघुवीर सिंह के दो बेटों में से बड़े की मौत हो चुकी है और छोटा बेटा गौरव फर्रुखाबाद में बतौर पुलिस कांस्टेबल तैनात है। उसने बताया कि रघुवीर का मंगलवार को छोटी बहू प्रियंका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वह जब खाना बना रही थी तभी रघुवीर आया और उसने कुल्हाड़ी से हमला कर प्रियंका का सिर धड़ से अलग कर दिया।

यह भी पढ़ें : सालों बाद हुआ विपरीत राजयोग का निर्माण, बदल जाएगा इन चार राशि वालों का भाग्य, हर तरफ से होगी होगी धनवर्षा 

ये थी हत्या करने की वजह

father-in-law killed Daughter-in-law :  आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि, “आज सुबह 07.30 बजे गांव मलिकपुर थाना किरावली में मैंने अपनी छोटी बहू प्रियंका (26) को खाना बनाते समय पीछे से कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार करके मार डाला। उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया।

सोमवार शाम को बहू प्रियंका का झगड़ा बड़ी बहू से हो रहा था। मैंने प्रियंका को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने मुझ पर ही हाथ उठा दिया। इसे मैं सहन नहीं कर सका। मैं पूरी रात सो नहीं पाया, आज सुबह मैंने आवेश में आकर बहू प्रियंका को मार डाला।”

यह भी पढ़ें : Weather Update : इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कार्रवाई में जुटी पुलिस

father-in-law killed Daughter-in-law :  पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के आधार पर बताया कि घटना के दौरान बीच-बचाव की कोशिश कर रही बड़ी बहू भी घायल हो गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में घर के दरवाजे पर बैठ गया और वहां से गुजरने वाले लोगों को घटना की जानकारी देनी शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और पीड़िता के मायके पक्ष को दे दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें