Noida Video Viral : डॉग लवर महिला की दबंगई…! बीजेपी नेता पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, बाल खींचकर किया ये हाल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Dog lover woman beats up BJP leader: महिला ने गायब कुत्ते का पोस्टर हटाने पर एओए के पदाधिकारी का कॉलर पकड़कर हाथापाई की।

Noida Video Viral : डॉग लवर महिला की दबंगई…! बीजेपी नेता पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, बाल खींचकर किया ये हाल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Dog lover woman beats up BJP leader

Modified Date: September 24, 2023 / 05:31 pm IST
Published Date: September 24, 2023 5:31 pm IST

Dog lover woman beats up BJP leader : नोएडा। नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों से संबंधित एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक डॉग लवर महिला द्वारा लापता कुत्ते का पोस्टर हटाने पर युवक को जमकर पीट दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस संबंध में महिला और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

read more : Dog Lover Lady: महिला ने भाजपा नेता की कॉलर पकड़कर जड़ा झन्नाटेदार तमाचा, मैडम के दिल के करीब कुत्ते को लेकर मचा था बवाल

Dog lover woman beats up BJP leader : जानकारी के अनुसार, सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी महिला ने गायब कुत्ते का पोस्टर हटाने पर एओए के पदाधिकारी का कॉलर पकड़कर हाथापाई की। उन्हें धक्का दिया, बाल नोंचे और थप्पड़ मारने का भी प्रयास किया। पीड़ित नवीन मिश्रा ने महिला आर्शी सिंह और उसके साथी नितिन कुमार के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी निवासी आर्शी सिंह का कुत्ता गायब हो गया था। उन्होंने कुत्ते के पोस्टर सोसाइटी की दीवार पर लगा दिए। सोसाइटी में पेंटिंग का काम हो रहा है। पोस्टरों की वजह से पेंट खराब हो रहा था। इसका सोसाइटी की एओए के पदाधिकारी नवीन मिश्रा ने विरोध किया। इसके बाद महिला और उनके बीच विवाद हो गया और फिर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years