नशे की हालत में कुत्ते के शरीर का ये अंग चबा गया शराबी, फिर जो हुआ…
Drunk man eat puppies ears and tails: एक शराबी ने कुत्ते के दो बच्चों के कान और पूछ को काटकर नमक लगाकर शराब के साथ खा लिया। फिलहाल घायल पिल्ले का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है।
Drunken man eats ears and tail of dog puppies
उत्तर प्रदेश। Drunk man eat puppies ears and tails: बरली में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी ने कुत्ते के दो बच्चों के कान और पूछ को काटकर नमक लगाकर शराब के साथ खा लिया। शराबी कुत्ते के एक बच्चे का कान काटा गया, जबकि दूसरे बच्चे की पूछ काटकर अलग कर दी गई। इस हैवानियत वाली खबर को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गईं। फिलहाल घायल पिल्ले का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है, वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है।
चखने के रूप में खा गया शराबी
दरअसल, ये घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां पर एक शराबी कुत्ते के बच्चे के कान और पूछ का इस्तेमाल शराब के चखने के रूप में किया और उसे काटकर नमक के साथ खा गया। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुकेश वाल्मीकि और एक अन्य व्यक्ति ने साथ में बैठकर शराब पी और शराब के नशे में दो कुत्ते के बच्चों के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया।
शादी के बंधन में बंधी ‘गोपी बहू..’ , सीक्रेट वेडिंग की खबर सुन हैरान हुए फैंस
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
बता दे कि पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य और धीरज पाठक की ओर से फरीदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुत्ते के बच्चे के साथ जब इस अमानवीय हरकत की जानकारी जब एसएसपी अखिलेश चौरसिया तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत ही जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

Facebook



