दिवाली की रात बुजुर्ग दंपति की हत्या, खून से लथपथ शव देख लोगों के उड़े होश
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में दिवाली की रात को एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
Couple killed on Diwali night in Ghaziabad : गाजियाबाद, (भाषा) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में दिवाली की रात को एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
ये भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस ने पूर्व स्पिनर पर लगाया होटल में बुलाने और गंदे मैसेज करने का आरोप, विवादों से है पुराना नाता
नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) निपुन अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मामला तब सामने आया जब दंपति की नोएडा में रहने वाली एक बेटी ने उन्हें कई बार फोन कॉल किया लेकिन किसी ने फोन उठाया नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के पड़ोसियों से बात की।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल 12 और 17 रुपए सस्ता हुआ डीजल, केंद्र सरकार के बाद इस राज्य की सरकार ने भी दी टैक्स में छूट
अग्रवाल ने बताया कि दंपति के घर पर पहुंचने के बाद पड़ोसियों ने पाया कि दरवाजा आधा खुला हुआ है और 72 वर्षीय अशोक ज़ैदका और उनकी पत्नी मधु ज़ैदका के शव घर में खून से लथपथ पड़े हैं। अशोक दवाइयों का व्यवसाय करते थे।
ये भी पढ़ें : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस का हीरक महोत्सव, मंत्री शिव डहरिया फिल्म सब कमेटी में शामिल
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जो मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अग्रवाल के मुताबिक उनकी हत्या दिवाली की रात को करीब नौ बजे किसी भोथरे वस्तु से की गई।
ये भी पढ़ें : ट्रायल रूम में महिला का वीडियो बना रहे थे दो शख्स, चीखते हुए बाहर आई महिला

Facebook



