इटावा में बीच सड़क पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की जिंदा जलकर मौत

इटावा में बीच सड़क पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की जिंदा जलकर मौत

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 06:01 PM IST

इटावा (उप्र), 26 अगस्त (भाषा) इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मंगलवार को बाइक सवार एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से गुस्साए क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ एवं मृतक को मुआवजा देने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चौबिया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक से फेरी लगाकर गांवों में कॉस्मेटिक एवं घरेलू सामान बेचने वाला जिले के मुगलपुरा का रहने वाला तस्लीम (35) मंगलवार सुबह बनी हरदू गांव की ओर जा रहा था, तभी गांव के मोड़ पर टूट कर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि इसके क्षण भर में वह आग की लपटों से घिर गया और जिंदा जल गया। सिंह ने बताया कि इस घटना में उसकी बाइक और सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना से आहत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के विरोध में तथा मृतक को मुआवजा दिलाने को लेकर मौके पर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम गोपाल शर्मा एवं विद्युत विभाग के अवर अभियंता रमेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द नरेश दिलीप

दिलीप