Inspector Arrested: 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया दरोगा! एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे

Inspector Arrested: 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया दरोगा! एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे |

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 11:34 AM IST

Etawah Inspector Arrested | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • दरोगा को 50 हजार रुपये रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
  • एक मुकदमे से आरोपी का नाम हटाने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
  • एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इटावा। Etawah Inspector Arrested: उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने यहां एक दरोगा को 50 हजार रुपये रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इटावा के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी कपिल भारती को एक मुकदमे से आरोपी का नाम हटाने के लिये 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीओ टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

read more ; Holi 2025: होलिका दहन के दिन रहेगा भद्रा का साया, कब जलाई जाएगी होलिका? यहां देखें शुभ मुहूर्त 

उन्होंने बताया कि सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहासपुरा ग्राम निवासी अंकित कुमार एवं उसके भाई पवन कुमार का थाना क्षेत्र के गढीमंगद गांव निवासी हनुमंत सिंह से 28 फरवरी को झगड़ा हो गया था। पुलिस ने अंकित और पवन के खिलाफ हनुमंत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने अंकित के घर पर दबिश भी दी थी और पवन ने मामले को सुलझाने के लिए भारती से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि भारती ने पवन से 50,000 रुपये की मांग की जिसके बाद पवन ने एसीओ से शिकायत की और एसीओ टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इटावा में किस पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया?

इटावा में पुलिस चौकी प्रभारी कपिल भारती को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

क्या आरोप था कपिल भारती पर?

कपिल भारती पर आरोप था कि उन्होंने एक मुकदमे से आरोपी का नाम हटाने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इटावा में इंस्पेक्टर अरेस्ट क्यों हुआ?

इटावा में इंस्पेक्टर कपिल भारती को रिश्वत लेने के आरोप में एसीओ की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने एक आरोपी का नाम हटाने के लिए पैसे मांगे थे।

कपिल भारती की गिरफ्तारी के बाद क्या कार्रवाई की जाएगी?

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

किसने कपिल भारती के खिलाफ शिकायत की थी?

पवन कुमार, जो आरोपी के रिश्तेदार थे, ने कपिल भारती के खिलाफ शिकायत की और एसीओ से मदद ली, जिसके बाद कार्रवाई की गई।