Etawah Inspector Arrested | Source : IBC24
इटावा। Etawah Inspector Arrested: उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने यहां एक दरोगा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी कपिल भारती को एक मुकदमे से आरोपी का नाम हटाने के लिये 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीओ टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहासपुरा ग्राम निवासी अंकित कुमार एवं उसके भाई पवन कुमार का थाना क्षेत्र के गढीमंगद गांव निवासी हनुमंत सिंह से 28 फरवरी को झगड़ा हो गया था। पुलिस ने अंकित और पवन के खिलाफ हनुमंत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
वर्मा ने बताया कि पुलिस ने अंकित के घर पर दबिश भी दी थी और पवन ने मामले को सुलझाने के लिए भारती से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि भारती ने पवन से 50,000 रुपये की मांग की जिसके बाद पवन ने एसीओ से शिकायत की और एसीओ टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
▶️इटावा :- पचास हजार रुपए की रिश्वत के मामले में दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया
▶️हनुमंतपुरा चौकी इंचार्ज कपिल भारती ने एक मुकदमे से सिपाई का नाम निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत
▶️पीड़ित कांस्टेबल पवन हरदोई में तैनात
▶️थाना सहसो क्षेत्र के हनुमंतपुरा चौकी का मामला… pic.twitter.com/HV1YC2RM2K— IBC24 News (@IBC24News) March 11, 2025