Faizabad Lok Sabha Election Result 2024
Faizabad Lok Sabha Election Result 2024: अयोध्या। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग की जा रही है। बात करें फैजाबाद लोकसभा सीट की तो 21 राउंड के बाद कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
बता दें कि इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 2244 वोट से आगे चल रहे हैं। गठबंधन प्रत्याशी को अब तक 186049 और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 183805 मत मिले हैं। ईवीएम के वोटों के बाद शाम तक स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल भाजपा के लल्लू सिंह पीछे हो गए हैं। वहीं, सपा के अवधेश प्रसाद ने बढ़त बनाते हुए पहले नंबर पर आ गए हैं। बसपा के सच्चिदानंद तीसरे नंबर पर हैं।
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, यूपी के रुझान सबसे ज्यादा चौंकाने वाले हैं, जिसे भाजपा अपना गढ़ मानती रही है। लेकिन रुझानों में उलटफेर होते नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी 36 सीटों से आगे चली रही है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को फैजाबाद में मतदान हुआ था। यहां 59.10 फीसदी वोट पड़े थे।