UP News: “हिंदू धर्म में जब तक नहीं होगी समानता, तब तक नहीं रुकेगा धर्मांतरण”, सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बड़ा बयान

UP News: "हिंदू धर्म में जब तक नहीं होगी समानता, तब तक नहीं रुकेगा धर्मांतरण", सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 08:29 AM IST

UP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रामजी लाल सुमन का बड़ा बयान,
  • बढ़ते धर्मांतरण पर सांसद ने दिया बड़ा बयान,
  • "हिंदू धर्म में समानता नहीं आई तो धर्मांतरण नहीं रुकेगा"

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी तब तक देश में धर्मांतरण को रोका नहीं जा सकता। जब एक पत्रकार ने पूछा कि एक हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम धर्म क्यों स्वीकार किया?

Read More : BDS छात्रा श्वेता सिंह ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौकाने वाला खुलासा, कॉलेज के दो कर्मियों पर FIR दर्ज

सांसद सुमन ने इस पर उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रलोभन, शादी या व्यक्तिगत कारणों से धर्म परिवर्तन करता है तो वह उसका निजी मामला है। लेकिन यदि सामाजिक असमानता और भेदभाव की वजह से कोई धर्म बदलता है, तो यह गहरी चिंता का विषय है। हिंदू धर्म में आज भी ऊंच-नीच का भेद, जातिगत भेदभाव और दलितों के साथ अन्याय की घटनाएं आम हैं। यदि दलितों और पिछड़े वर्गों को मंदिरों में प्रवेश नहीं मिलेगा उनके साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार होगा तो धर्म परिवर्तन स्वाभाविक है।

Read More : मन की बात का 124वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी

रामजी लाल सुमन ने कहा कि जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था तो नए मुख्यमंत्री द्वारा गंगाजल से आवास को शुद्ध करवाना क्या दर्शाता है? यह स्पष्ट रूप से जातिगत असमानता और मानसिक संकीर्णता को दिखाता है। रामजी लाल सुमन ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों ने भी चेताया था कि अगर हिंदू धर्म में समानता का भाव नहीं लाया गया तो यह धर्म कमजोर पड़ जाएगा। उन्होंने कहा की हिंदू धर्म के ठेकेदार ही धर्मांतरण के लिए जिम्मेदार हैं।

"धर्म परिवर्तन" पर रामजी लाल सुमन का बयान क्या है?

रामजी लाल सुमन ने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, धर्म परिवर्तन नहीं रुकेगा।

सांसद के अनुसार "धर्म परिवर्तन" के क्या कारण हो सकते हैं?

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत, शादी या प्रलोभन से किया गया धर्म परिवर्तन निजी मामला है, लेकिन सामाजिक भेदभाव के कारण हुआ धर्मांतरण चिंता का विषय है।

क्या "धर्म परिवर्तन" के लिए हिंदू धर्म में जातिवाद जिम्मेदार है?

हाँ, सांसद सुमन के अनुसार जातिगत भेदभाव और दलितों के साथ अन्याय ही धर्मांतरण की प्रमुख वजहें हैं।

"धर्म परिवर्तन" पर रामजी लाल सुमन ने किन महापुरुषों का हवाला दिया?

उन्होंने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का हवाला देते हुए धर्म में समानता की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद सुमन ने "धर्म परिवर्तन" को लेकर सरकार या समाज के प्रति क्या संदेश दिया?

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के ठेकेदार, जो समानता नहीं चाहते, धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।