पहले बच्ची का किया अपहरण, फिर मकान में ले जाकर…. पीड़िता के मां ने सुनाई आपबीती
पहले बच्ची का किया अपहरण, फिर मकान में ले जाकर.... पीड़िता के मां ने सुनाई आपबीती : First kidnapped the girl, then took her to the house.... Victim's mother narrated her ordeal
young man beat own mother & father, one died and one critical
बुलंदशहर । जिला पुलिस ने 10 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में खुर्जा जंक्शन चौकी इलाके से 50 वर्षीय प्रौढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की मां ने तहरीर दी है कि बुधवार को उनके पड़ोसी ने बच्ची का अपहरण कर लिया और अपने मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
Read more : ये दिग्गज क्रिकेटर लेंगे संन्यास, रविवार को करेंगे ऐलान
तहरीर के अनुसार, बच्ची के चीखने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। खुर्जा थाने के प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि घटना बुधवार को खुर्जा जंक्शन इलाके में हुई और बच्ची का इलाज चल रहा है।

Facebook



