Aligarh Road Accident News/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
अलीगढ: Aligarh Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले गुरूवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी और एक मुल्जिम की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा अलीगढ़ जिले के चिकावटी गांव के पास हुआ। पुलिस की टीम एक मुल्जिम को पेशी के लिए लेकर फिरोजाबाद से मुज्जफरनगर ले जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की वैन सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में जा घुसी। हादसे में दरोगा समेत 5 लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Aligarh Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, भीषण सड़क हादसा गुरूवार सुबह 08:15 बजे हुआ। फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुल्जिम को पेशी के लिए लेकर मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी। पुलिस वैन में पांच पुलिसकर्मी व एक मुल्जिम सवार था। वैन सवार पुलिसकर्मियों में एसआई रामसंजीवन, मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, चालक मुख्य आरक्षी चंद्रभान सिंह के अलावा मुल्जिम गुलशनवर पुत्र इशरत सवार थे। बताया जा रहा है कि, गुलशनवर की मुजफ्फरनगर की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेशी थी।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण हादसा। पुलिस की गाड़ी हाईवे पर खड़े कैंटर में घुसी। एक मुल्जिम और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई। ये पुलिसकर्मी एक मुल्जिम को फिरोजाबाद से बुलंदशहर लेकर जा रहे थे। pic.twitter.com/4Dn50kJYQV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 8, 2025
Aligarh Road Accident News: बता दें कि, वैन जैसे ही खेरेश्वर चौराहे से निकली तो गांव चिकावटी के खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे के बाद पीछे से आ रहे वाहनोंमें सवार लोगों ने वैन में फंसे पुलिसकर्मियों और मुल्जिम को बाहर निकला। इतना ही नहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लोधा व गभाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया, जहां तीन पुलिसकर्मियों व मुल्जिम की मौत हो गई।
सीओ संजीव कुमार तोमर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एसआई रामसंजीवन के अलावा मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, चालक चंद्रभान के अलावा मुल्जिम की भी मौत हो गई है। एक पुलिसकर्मी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।