बांदा में ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बांदा में ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बांदा (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर एक उपनिरीक्षक और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले।

उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

भाषा सं आनन्द मनीषा सुरभि

सुरभि