Moradabad Road Accident News: रईसजादों ने पांच स्कूली छात्राओं को कुचला, तीन की हालत गंभीर, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Moradabad Road Accident News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रईसजादों ने अपनी तेज रफ़्तार कार से पांच छात्राओं को कुचल दिया।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 05:57 PM IST

Moradabad Road Accident News/ Image Credit: @TrueStoryUP X Handle

मुरादाबाद: Moradabad Road Accident News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रईसजादों ने अपनी तेज रफ़्तार कार से पांच छात्राओं को कुचल दिया। इस हादसे में सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल छात्राओं में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Tata Punch Discount Offer: Tata की इस दमदार SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स 

पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी

Moradabad Road Accident News:  इस मामले की जानकारी के देते हुए, पुलिस अधीक्षक (अपराध) ने बताया कि, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा विहार इलाके में आज़ लगभग 12 बजे नीले रंग की अनियंत्रित एक बलेनो कार रास्ते में जा रहीं शिर्डी साईं स्कूल की छात्राओं के ऊपर जा चढ़ी। कार की चपेट में आने से घायल पांच छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने जैसे-तैसे घटना के दौरान कार चला रहे शगुन (19) को पकड़ लिया और घटना की सूचना थाना सिविल लाइंस पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया तथा कार चालक शगुन को हिरासत में लेकर यूपी 27 ए एस 2525 नंबर की कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी कार चालक नाबालिग है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bonus to Employees Announcement : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. हो गया बोनस का ऐलान, खाते में आएगा सैलरी का 50 प्रतिशत 

छात्रा के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

Moradabad Road Accident News: वहीं घायलों में से एक छात्रा के पिता विनीत टंडन ने आरोप लगाया की कार सवार लड़के छात्राओं का पीछा कर रहे थे। मौका मिलते ही कुचल दिया। आरोपी चालक शगुन को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। अन्य आरोपी लक्ष्य,दिव्यांशु, उदय व यश सिरोही फरार हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API