UP Road Accident News: एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत, भीषण सड़क हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

UP Road Accident News: बहराइच जिले में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 01:15 PM IST

Uttarakhad Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत।
  • बजरी से लदे ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई थी टक्कर।

UP Road Accident News: बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुबह करीब छह बजे मदन कोठी के पास घने कोहरे के कारण बजरी से लदे ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान लालूही गांव निवासी करण (32), उसकी पत्नी सेनू (28), बेटे विक्की (तीन) और मानिकपुर भगवानपुर के निवासी सेनू के भाई चंद्रकिशोर (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोटरसाइकिल से बाराबंकी जिले के कोटवाधाम में वार्षिक मेले में शामिल होने जा रहे थे।

UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बाराबंकी के कोटवाधाम में कार्तिक पूर्णिमा मेले में हर साल पड़ोसी जिलों से श्रद्धालु आते हैं।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद, रेलवे के दिए हुए हेल्पलाइन नंबर्स बने एकमात्र सहारा! इन नंबर के ज़रिये जानें अपनों का हाल

यह भी पढ़ें: Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे में बड़ा अपडेट, कल से लापता थी महिला यात्री, रेल हादसे के बाद इस जगह मिला शव, अब तक इतने लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: iPhone 15 के दीवानों के लिए बंपर डिस्काउंट! फ्लैट 18,910 रुपये की बचत और साथ में बैंक कैशबैक व एक्स्ट्रा ऑफर्स…