Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
बुलंदशहर: Road Accident News Today उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Road Accident News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अमरोहा जिले के नगला बशीर गांव का रहने वाला एक परिवार सिकन्द्राबाद क्षेत्र के नगला काला में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। लौटते वक्त मंगलवार सुबह उनकी कार गुलावठी थाना क्षेत्र के पितोबास गांव के पास एक छोटी नहर में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में निपेंद्र (40), हर्ष (12), वंशिका (16) और कन्हैया (15) की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एक महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।