Schools Closed in Punjab / Image Source: IBC24 Customized
Ghaziabad School Closed Today: गाजियाबाद: स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। स्कूली बच्चों को एक बार फिर सप्ताह भर की छुट्टी मिलने वाली है। यानी 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
Ghaziabad School Closed दरअसल, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए 17 से 23 जुलाई तक शहर के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इन स्कूलों की ओर से अभिभावकों को वॉट्सऐप पर मैसेज के माध्यम से स्कूल बंद होने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दी है।
Ghaziabad School Closed Today: आपको बता दें कि सावन के पावन पर्व 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही शिव भक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर विभिन्न मार्गों को बंद किया गया है। साथ ही कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है। जबकि कई मार्ग वन वे हैं।