UP Crime News / Image Credit: IBC24 File Photo
MBA Student Commits Suicide: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एमबीए के एक छात्र ने नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना इंदिरापुरम इलाके की ‘एंजल जुपिटर सोसाइटी’ में हुई।
पुलिस के अनुसार, मृत छात्र की पहचान हर्षित त्यागी (25) के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर नशे की लत और अवसाद से जूझ रहा था। पुलिस ने बताया कि हर्षित बाथरूम जाने के बहाने अपने कमरे से निकला लेकिन बालकनी में जाकर उसने छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, हर्षित की मां पूनम त्यागी और चचेरे भाई हिमांशु वत्स उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
इधर, एक अन्य घटना में दिल्ली के बदरपुर का रहने वाला जयदीप सिंह (18) मंगलवार को मुरादनगर में गंग नहर में नहाते समय डूब गया। पुलिस के मुताबिक, जयदीप के बड़े भाई शिव कुमार उसके साथ नहर में नहाने के लिए गाजियाबाद गए थे। पुलिस ने बताया कि जयदीप गहरे पानी में चला गया और बह गया। पुलिस के मुताबिक, निजी गोताखोरों के प्रयासों के बावजूद जयदीप को नहीं ढूंढा जा सका।अधिकारियों ने बताया कि सहायता के लिए राष्ट्रीय आपका मोचन बल (एनडीआरएफ) और बाढ़ बचाव दल से संपर्क किया गया है, लेकिन शाम तक जयदीप नहीं मिल पाया था।