Publish Date - April 1, 2025 / 08:52 PM IST,
Updated On - April 1, 2025 / 08:52 PM IST
Delhi Weather Update/ Photo Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिलेगी राहत
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट
अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट
CG Weather Latest Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इन दिनों लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं। बढ़ते तापमान ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आी है। जी हां, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और महासमुंद जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 घंटे के इन जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है?
मौसम विभाग ने धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, और महासमुंद जिलों के लिए गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी किया है।
यह अलर्ट कब तक प्रभावी रहेगा?
यह अलर्ट अगले 3 घंटे तक प्रभावी रहेगा, और इन इलाकों में हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है।
क्या इस अलर्ट के दौरान किसी खास सावधानी की आवश्यकता है?
हां, इस दौरान आपको बाहर जाते समय सतर्क रहना चाहिए, खासकर तेज हवा और आंधी की वजह से। अपनी सुरक्षा के लिए खुले स्थानों पर जाने से बचें और घर के अंदर रहें।
क्या यह बारिश पूरे छत्तीसगढ़ में होगी?
नहीं, यह अलर्ट सिर्फ धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, और महासमुंद जिलों के लिए जारी किया गया है। बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।